14 जब अब्राम को पता चला कि उसका रिश्तेदार* लूत+ बंदी बना लिया गया है, तो उसने अपने घराने में पैदा हुए 318 दासों को इकट्ठा किया जिन्होंने युद्ध की तालीम पायी थी। वह उन्हें लेकर हमलावरों का पीछा करते-करते दान+ तक गया।
34इसके बाद मूसा मोआब के वीरानों से नबो पहाड़ पर गया,+ जो यरीहो के सामने है+ और पिसगा की चोटी पर चढ़ा।+ वहाँ यहोवा ने उसे पूरा देश दिखाया, गिलाद से दान+ तक