1 राजा 12:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 साथ ही, उसने आठवें महीने के 15वें दिन एक त्योहार शुरू किया, जो यहूदा में मनाए जानेवाले त्योहार जैसा था।+ उसने बेतेल+ में बनायी वेदी पर उन बछड़ों के लिए बलिदान चढ़ाया जो उसने बनाए थे और बेतेल में बनायी ऊँची जगहों पर सेवा करने के लिए याजक ठहराए। आमोस 3:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 ‘जिस दिन मैं इसराएल से उसकी सारी बगावत* का हिसाब माँगूँगा,+उस दिन मैं बेतेल की वेदियों से भी हिसाब माँगूँगा,+वेदी के सींग काटकर ज़मीन पर गिरा दिए जाएँगे।+
32 साथ ही, उसने आठवें महीने के 15वें दिन एक त्योहार शुरू किया, जो यहूदा में मनाए जानेवाले त्योहार जैसा था।+ उसने बेतेल+ में बनायी वेदी पर उन बछड़ों के लिए बलिदान चढ़ाया जो उसने बनाए थे और बेतेल में बनायी ऊँची जगहों पर सेवा करने के लिए याजक ठहराए।
14 ‘जिस दिन मैं इसराएल से उसकी सारी बगावत* का हिसाब माँगूँगा,+उस दिन मैं बेतेल की वेदियों से भी हिसाब माँगूँगा,+वेदी के सींग काटकर ज़मीन पर गिरा दिए जाएँगे।+