16 यह देखकर फिरौन ने मूसा और हारून को जल्द अपने पास बुलवाया और उनसे कहा, “मैंने तुम्हारे और तुम्हारे परमेश्वर यहोवा के खिलाफ पाप किया है। 17 बस इस बार मेरा पाप माफ कर दो और अपने परमेश्वर यहोवा से मेरे लिए फरियाद करो कि यह कहर मुझसे दूर कर दे।”
7 लोग मूसा के पास आए और कहने लगे, “हमने यहोवा के खिलाफ और तेरे खिलाफ बात करके पाप किया है।+ अब तू हमारी तरफ से यहोवा से माफी की भीख माँग ताकि वह इन साँपों को हमारे बीच से दूर कर दे।” तब मूसा ने लोगों की तरफ से परमेश्वर से माफी माँगी।+
3 राजा सिदकियाह ने शेलेम्याह के बेटे यहूकल+ और याजक मासेयाह के बेटे सपन्याह+ को भविष्यवक्ता यिर्मयाह के पास यह कहने भेजा: “मेहरबानी करके हमारी तरफ से हमारे परमेश्वर यहोवा से प्रार्थना कर।”