-
1 राजा 13:30पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
30 भविष्यवक्ता ने वह लाश उस कब्र में दफनायी जो उसने अपने लिए बनवायी थी। वे उसके लिए रोते हुए कहने लगे, “हाय मेरे भाई, तेरे साथ कितना बुरा हुआ!”
-
-
2 राजा 23:17, 18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 इसके बाद योशियाह ने पूछा, “यह कब्र किसकी है?” शहर के आदमियों ने उसे बताया, “यह कब्र सच्चे परमेश्वर के उस सेवक की है जो यहूदा से आया था।+ और तूने बेतेल की वेदी के साथ अभी जो किया है, उसके बारे में उसी ने भविष्यवाणी की थी।” 18 तब राजा ने कहा, “उसकी कब्र छोड़ दो। उसकी हड्डियों को कोई हाथ न लगाए।” इसलिए उन्होंने उसकी हड्डियों को कुछ नहीं किया और सामरिया के भविष्यवक्ता की हड्डियों को भी नहीं छुआ।+
-