1 राजा 11:30, 31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 उसने अपना बागा लिया और उसे फाड़कर उसके 12 टुकड़े कर दिए। 31 फिर उसने यारोबाम से कहा, “ये दस टुकड़े तेरे लिए हैं क्योंकि इसराएल के परमेश्वर यहोवा ने कहा है, ‘मैं सुलैमान के हाथ से राज छीन लूँगा और उसके दस गोत्र तुझे दे दूँगा।+ 1 राजा 12:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 इसराएल के सब लोगों को जैसे ही खबर मिली कि यारोबाम वापस आया है, उन्होंने उसे लोगों की मंडली के पास बुलवाया और उसे पूरे इसराएल का राजा बनाया।+ यहूदा गोत्र को छोड़ किसी और ने दाविद के घराने का साथ नहीं दिया।+
30 उसने अपना बागा लिया और उसे फाड़कर उसके 12 टुकड़े कर दिए। 31 फिर उसने यारोबाम से कहा, “ये दस टुकड़े तेरे लिए हैं क्योंकि इसराएल के परमेश्वर यहोवा ने कहा है, ‘मैं सुलैमान के हाथ से राज छीन लूँगा और उसके दस गोत्र तुझे दे दूँगा।+
20 इसराएल के सब लोगों को जैसे ही खबर मिली कि यारोबाम वापस आया है, उन्होंने उसे लोगों की मंडली के पास बुलवाया और उसे पूरे इसराएल का राजा बनाया।+ यहूदा गोत्र को छोड़ किसी और ने दाविद के घराने का साथ नहीं दिया।+