15 रहूबियाम का शुरू से लेकर आखिर तक का पूरा इतिहास भविष्यवक्ता शमायाह और दर्शी इद्दो के लेखनों में लिखा गया+ जो वंशावली के रूप में है। और रहूबियाम और यारोबाम के बीच लगातार युद्ध चलता रहा।+
3 अबियाह तालीम पाए हुए* 4,00,000 वीर योद्धाओं को लेकर युद्ध करने गया।+ और यारोबाम ने उसका मुकाबला करने के लिए तालीम पाए हुए* 8,00,000 वीर योद्धाओं को तैनात किया।