1 राजा 11:40 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 40 इसलिए सुलैमान ने यारोबाम को मार डालने की कोशिश की, मगर यारोबाम मिस्र भाग गया और वहाँ के राजा शीशक+ के पास चला गया।+ वह सुलैमान की मौत तक मिस्र में ही रहा।
40 इसलिए सुलैमान ने यारोबाम को मार डालने की कोशिश की, मगर यारोबाम मिस्र भाग गया और वहाँ के राजा शीशक+ के पास चला गया।+ वह सुलैमान की मौत तक मिस्र में ही रहा।