20 इसराएल के सब लोगों को जैसे ही खबर मिली कि यारोबाम वापस आया है, उन्होंने उसे लोगों की मंडली के पास बुलवाया और उसे पूरे इसराएल का राजा बनाया।+ यहूदा गोत्र को छोड़ किसी और ने दाविद के घराने का साथ नहीं दिया।+
13अबियाह जब यहूदा का राजा बना तब यारोबाम के राज का 18वाँ साल चल रहा था।+2 अबियाह ने यरूशलेम में रहकर तीन साल राज किया। उसकी माँ का नाम मीकायाह था,+ जो गिबा+ के रहनेवाले उरीएल की बेटी थी। अबियाह और यारोबाम के बीच युद्ध हुआ।+