17 इसराएलियों की कोई भी लड़की मंदिर की वेश्या न बने,+ न ही कोई इसराएली लड़का मंदिर में आदमियों के साथ संभोग करनेवाला बने।+ 18 ऐसा आदमी या औरत मन्नत पूरी करने के लिए अपनी बदचलनी की कमाई तेरे परमेश्वर यहोवा के भवन में नहीं ला सकता, क्योंकि वे दोनों तुम्हारे परमेश्वर यहोवा की नज़र में घिनौने हैं।