7 उन्हीं दिनों सुलैमान ने मोआब के घिनौने देवता कमोश के लिए यरूशलेम के सामनेवाले पहाड़ पर ऊँची जगह बनायी+ और उसने अम्मोनियों के घिनौने देवता मोलेक+ के लिए भी ऊँची जगह बनायी।+
22 यहूदा के लोगों ने यहोवा की नज़र में बुरे काम किए।+ उन्होंने ऐसे पाप किए कि अपने पुरखों से कहीं ज़्यादा उन्होंने परमेश्वर का क्रोध भड़काया।+23 वे भी हर ऊँची पहाड़ी पर+ और हर घने पेड़ के नीचे अपने लिए ऊँची जगह, पूजा-स्तंभ और पूजा-लाठ बनाते गए।+