5 तुम उन जातियों के साथ यह करना: उनकी वेदियाँ ढा देना, उनके पूजा-स्तंभ चूर-चूर कर देना,+ उनकी पूजा-लाठें* काट डालना+ और उनकी खुदी हुई मूरतें जला देना,+
4 हिजकियाह ही वह राजा था जिसने ऊँची जगह हटायीं,+ पूजा-स्तंभ चूर-चूर कर दिए और पूजा-लाठ* काट डाली।+ उसने ताँबे का वह साँप भी चूर-चूर कर दिया जो मूसा ने बनवाया था।+ उस साँप को ‘ताँबे के साँप की मूरत’* कहा जाता था। इसराएली अब भी उसके आगे बलिदान चढ़ाया करते थे ताकि उनका धुआँ उठे।
4 और लोगों ने उसके सामने बाल देवताओं की वेदियाँ ढा दीं और उसने वेदियों के ऊपर के धूप-स्तंभ तोड़ डाले। उसने पूजा-लाठों और खुदी और ढली हुई मूरतों को भी चूर-चूर करके धूल बना दिया और वह धूल उन लोगों की कब्रों पर छिड़क दी जो उन मूरतों के आगे बलिदान चढ़ाते थे।+