-
2 इतिहास 16:11-14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 आसा का शुरू से लेकर आखिर तक का पूरा इतिहास, यहूदा और इसराएल के राजाओं की किताब में लिखा है।+
12 अपने राज के 39वें साल में आसा के पैरों में एक रोग लग गया और वह बहुत बीमार हो गया। मगर अपनी बीमारी में भी वह मदद के लिए यहोवा के पास नहीं गया बल्कि वैद्यों के पास गया। 13 फिर आसा अपने राज के 41वें साल में मर गया।*+ 14 उसे दाविदपुर+ में एक शानदार कब्र में दफनाया गया, जो उसने खुद के लिए बनवायी थी। उसकी लाश जिस अर्थी पर रखी गयी थी, उसे बलसाँ के तेल और अलग-अलग मसालों और सुगंधित तेलों से बनाए मिश्रण से भरा गया था।+ इसके अलावा, उसके सम्मान में एक बड़ी आग जलायी गयी थी।*
-