-
1 राजा 16:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 फिर यहोवा ने हनानी+ के बेटे येहू+ के ज़रिए बाशा को यह सज़ा सुनायी: 2 “मैंने तुझे धूल से उठाया था और अपनी प्रजा इसराएल का अगुवा बनाया था।+ मगर तू यारोबाम के नक्शे-कदम पर चलता रहा और तूने मेरी प्रजा इसराएल से भी पाप करवाया और उन्होंने अपने पापों से मेरा क्रोध भड़काया।+ 3 इसलिए हे बाशा, मैं तेरा और तेरे घराने का पूरी तरह सफाया कर दूँगा। मैं तेरे घराने का वही हश्र करूँगा जो मैंने नबात के बेटे यारोबाम के घराने का किया था।+
-