4 जब इज़ेबेल+ यहोवा के भविष्यवक्ताओं को मरवा रही थी, तब ओबद्याह ने 100 भविष्यवक्ताओं को पचास-पचास में बाँटकर दो गुफाओं में छिपा दिया था और वह उनके लिए रोटी और पानी मुहैया कराता रहा।)
19 अब तू पूरे इसराएल को आदेश दे कि वह करमेल पहाड़+ पर मेरे सामने इकट्ठा हो। साथ ही, बाल के 450 भविष्यवक्ताओं और पूजा-लाठ*+ की उपासना करनेवाले 400 भविष्यवक्ताओं को भी बुला जो इज़ेबेल की मेज़ से खाते हैं।”
20 फिर भी, मुझे तेरे खिलाफ यह कहना है कि तू उस औरत इज़ेबेल को बरदाश्त करता है+ जो खुद को भविष्यवक्तिन कहती है और मेरे दासों को गुमराह करती है और उन्हें नाजायज़ यौन-संबंध* रखने+ और मूरतों को बलि की गयी चीज़ें खाने की शिक्षा देती है।