-
1 राजा 18:23, 24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
23 हमारे लिए दो बैल लाए जाएँ और बाल के भविष्यवक्ता उनमें से एक बैल चुन लें। वे उसके टुकड़े-टुकड़े करके उसे लकड़ी पर रखें, मगर उसे आग न लगाएँ। दूसरा बैल मैं लूँगा और उसके टुकड़े-टुकड़े करके लकड़ी पर रखूँगा, मगर उसे आग नहीं लगाऊँगा। 24 फिर तुम लोग अपने देवता का नाम पुकारना+ और मैं यहोवा का नाम पुकारूँगा। जो परमेश्वर जवाब में आग भेजेगा वही सच्चा परमेश्वर साबित होगा।”+ तब सब लोगों ने कहा, “हाँ, यह सही रहेगा।”
-