-
2 राजा 9:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 फिर भविष्यवक्ता एलीशा ने भविष्यवक्ताओं के बेटों में से एक को बुलाया और उससे कहा, “अपनी कमर कस ले और तेल की यह सुराही लेकर फौरन रामोत-गिलाद+ जा। 2 वहाँ पहुँचकर तू येहू+ को ढूँढ़ना, जो यहोशापात का बेटा और निमशी का पोता है। तू उसके पास जाना और उसे उसके भाइयों के बीच से बुलाकर अंदर के कमरे में ले जाना। 3 यह तेल उसके सिर पर उँडेलना और उससे कहना, ‘यहोवा ने कहा है, “मैं तेरा अभिषेक करके तुझे इसराएल का राजा ठहराता हूँ।”’+ इसके बाद दरवाज़ा खोलकर तुरंत वहाँ से भाग निकलना।”
-
-
2 राजा 9:30-33पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
30 जब येहू यिजरेल+ आया तो इसकी खबर इज़ेबेल+ को मिली। इसलिए इज़ेबेल ने अपनी आँखों में काजल लगाया, अपने बाल सँवारे और खिड़की से नीचे देखने लगी। 31 जैसे ही येहू फाटक से अंदर आया, इज़ेबेल ने कहा, “याद है, जिमरी का क्या हुआ था जिसने अपने मालिक का कत्ल किया था?”+ 32 येहू ने ऊपर खिड़की की तरफ देखकर कहा, “कौन है मेरी तरफ? कौन?”+ फौरन ऊपर से दो-तीन दरबारियों ने उसे देखा। 33 येहू ने उनसे कहा, “उस औरत को नीचे फेंक दो!” दरबारियों ने उसे नीचे फेंक दिया और उसके खून के छींटे दीवार पर और घोड़ों पर पड़े। येहू ने अपने घोड़ों से उसे रौंद दिया।
-