16 यहोवा के नाम की निंदा करनेवाले को हर हाल में मौत की सज़ा दी जाए।+ लोगों की पूरी मंडली उसे पत्थरों से मार डाले। जो भी परमेश्वर के नाम की निंदा करता है उसे मौत की सज़ा दी जाए, फिर चाहे वह इसराएली हो या तुम्हारे बीच रहनेवाला परदेसी।
33 यहूदियों ने उसे जवाब दिया, “हम किसी बढ़िया काम के लिए नहीं बल्कि इसलिए तुझे पत्थरों से मारना चाहते हैं क्योंकि तू परमेश्वर की निंदा करता है।+ तू इंसान होकर खुद को ईश्वर का दर्जा देता है।”