-
2 इतिहास 18:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 फिर यहोशापात ने कहा, “क्या यहाँ यहोवा का कोई भविष्यवक्ता नहीं है?+ चलो हम उसके ज़रिए भी पूछते हैं।”+ 7 तब इसराएल के राजा ने यहोशापात से कहा, “एक और आदमी है+ जिसके ज़रिए हम यहोवा से सलाह माँग सकते हैं, मगर मुझे उस आदमी से नफरत है। वह मेरे बारे में कभी अच्छी बातों की भविष्यवाणी नहीं करता, हमेशा बुरी बातें कहता है।+ वह यिम्ला का बेटा मीकायाह है।” मगर यहोशापात ने कहा, “राजा को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए।”
-