22 राजा के पास तरशीश के जहाज़ों का एक बड़ा लशकर था+ जो हीराम के लशकर के साथ सफर पर जाया करता था। हर तीन साल में एक बार तरशीश के जहाज़ों का लशकर सोना, चाँदी, हाथी-दाँत,+ बंदर और मोर लाता था।
15 ददान+ के लोगों ने भी तेरे साथ व्यापार किया। तूने बहुत-से द्वीपों में सौदागरों को काम पर रखा। वे तुझे नज़राने में हाथी-दाँत+ और आबनूस की लकड़ी दिया करते थे।