व्यवस्थाविवरण 12:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 तुम अपनी होम-बलियाँ सिर्फ उस जगह अर्पित करोगे जो यहोवा तुम्हारे किसी गोत्र के इलाके में चुनता है और वहाँ तुम वह सब करना जिसकी मैं तुम्हें आज्ञा दे रहा हूँ।+ 1 राजा 14:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 वे भी हर ऊँची पहाड़ी पर+ और हर घने पेड़ के नीचे अपने लिए ऊँची जगह, पूजा-स्तंभ और पूजा-लाठ बनाते गए।+ 1 राजा 15:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 मगर ऊँची जगह नहीं मिटायी गयीं।+ फिर भी आसा का दिल सारी ज़िंदगी यहोवा पर पूरी तरह लगा रहा।
14 तुम अपनी होम-बलियाँ सिर्फ उस जगह अर्पित करोगे जो यहोवा तुम्हारे किसी गोत्र के इलाके में चुनता है और वहाँ तुम वह सब करना जिसकी मैं तुम्हें आज्ञा दे रहा हूँ।+
23 वे भी हर ऊँची पहाड़ी पर+ और हर घने पेड़ के नीचे अपने लिए ऊँची जगह, पूजा-स्तंभ और पूजा-लाठ बनाते गए।+