36 इस तरह लूत की दोनों बेटियाँ अपने पिता से गर्भवती हुईं। 37 बड़ी लड़की ने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम मोआब+ रखा। मोआब से वे लोग निकले जो आज मोआबी कहलाते हैं।+
2 दाविद ने मोआबियों को भी हरा दिया+ और उनके सैनिकों को ज़मीन पर कतार में लेटने को कहा। फिर उसने नापने की डोरी से कतार नापी ताकि दो डोरी-भर सैनिकों को मार डाला जाए और एक डोरी-भर सैनिकों को ज़िंदा छोड़ दिया जाए।+ इसके बाद मोआबी लोग दाविद के सेवक बन गए और उसे नज़राना देने लगे।+