38 गाद गोत्र के इलाके में से+ उन्हें गिलाद में रामोत और उसके चरागाह दिए गए। रामोत खून के दोषी इंसान के लिए शरण नगर था।+ इसके अलावा उन्हें महनैम+ और उसके चरागाह,
2 तीसरे साल यहूदा का राजा यहोशापात+ इसराएल के राजा से मिलने गया।+3 इसराएल के राजा ने अपने सेवकों से कहा, “क्या रामोत-गिलाद+ हमारा इलाका नहीं है? फिर हम उसे सीरिया के राजा से वापस लेने से क्यों झिझक रहे हैं?”