13 जिन-जिनका नाम लिखा जाता है, उन्हें अपनी फिरौती के लिए आधा शेकेल* अदा करना होगा। यह रकम पवित्र-स्थान के शेकेल* के मुताबिक होनी चाहिए।+ एक शेकेल 20 गेरा* के बराबर है। उन्हें यहोवा के लिए दान में आधा शेकेल देना होगा।+
9 इसके बाद पूरे यहूदा और यरूशलेम में ऐलान किया गया कि यहोवा के लिए वह पवित्र कर+ लाया जाए जिसकी आज्ञा सच्चे परमेश्वर के सेवक मूसा ने वीराने में इसराएल को दी थी।