यहोशू 15:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 बाला से यह सरहद मुड़कर पश्चिम की तरफ सेईर पहाड़ तक जाती थी और वहाँ से यारीम पहाड़ की उत्तरी ढलान पर पहुँचती थी, जिसे कसालोन कहते हैं। फिर यह नीचे बेत-शेमेश+ को जाती थी और वहाँ से तिमना+ पर पहुँचती थी। यहोशू 15:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 महासागर* और उसका तट यहूदा के इलाके की पश्चिमी सीमा था।+ यहूदा के वंशजों के घराने को मिले इलाके की यही सरहद थी। यहोशू 21:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 इस तरह इसराएलियों ने चिट्ठियाँ डालकर लेवियों को शहर और उनके चरागाह दिए, ठीक जैसा यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।+ यहोशू 21:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 ऐन+ और उसके चरागाह, युत्ता+ और उसके चरागाह और बेत-शेमेश और उसके चरागाह भी दिए गए। शिमोन और यहूदा के इलाके में से उन्हें नौ शहर मिले।
10 बाला से यह सरहद मुड़कर पश्चिम की तरफ सेईर पहाड़ तक जाती थी और वहाँ से यारीम पहाड़ की उत्तरी ढलान पर पहुँचती थी, जिसे कसालोन कहते हैं। फिर यह नीचे बेत-शेमेश+ को जाती थी और वहाँ से तिमना+ पर पहुँचती थी।
12 महासागर* और उसका तट यहूदा के इलाके की पश्चिमी सीमा था।+ यहूदा के वंशजों के घराने को मिले इलाके की यही सरहद थी।
8 इस तरह इसराएलियों ने चिट्ठियाँ डालकर लेवियों को शहर और उनके चरागाह दिए, ठीक जैसा यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।+
16 ऐन+ और उसके चरागाह, युत्ता+ और उसके चरागाह और बेत-शेमेश और उसके चरागाह भी दिए गए। शिमोन और यहूदा के इलाके में से उन्हें नौ शहर मिले।