13 इस तरह शाऊल मर गया क्योंकि वह यहोवा का विश्वासयोग्य न रहा और उसने यहोवा की आज्ञा न मानी,+ साथ ही उसने मरे हुओं से संपर्क करने का दावा करनेवाली औरत से पूछताछ की+ 14 बजाय इसके कि वह यहोवा से उसकी मरज़ी पूछता। इसलिए परमेश्वर ने उसे मार डाला और यिशै के बेटे दाविद को राज सौंप दिया।+