व्यवस्थाविवरण 12:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 उस देश में रहनेवाली जातियाँ, जिन्हें तुम निकालनेवाले हो, जिस-जिस जगह पर अपने देवताओं को पूजती हैं उन सभी जगहों को पूरी तरह नष्ट कर देना,+ फिर चाहे वे जगह ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों पर या पहाड़ियों पर या घने पेड़ों के नीचे बनी हों। यशायाह 57:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 क्या तुम बड़े-बड़े पेड़ों+ के नीचे,हर घने पेड़ के नीचे+ काम-इच्छा से मचल नहीं उठते?क्या तुम घाटियों में, खड़ी चट्टान की दरारों में,अपने बच्चों की बलि नहीं चढ़ाते?+
2 उस देश में रहनेवाली जातियाँ, जिन्हें तुम निकालनेवाले हो, जिस-जिस जगह पर अपने देवताओं को पूजती हैं उन सभी जगहों को पूरी तरह नष्ट कर देना,+ फिर चाहे वे जगह ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों पर या पहाड़ियों पर या घने पेड़ों के नीचे बनी हों।
5 क्या तुम बड़े-बड़े पेड़ों+ के नीचे,हर घने पेड़ के नीचे+ काम-इच्छा से मचल नहीं उठते?क्या तुम घाटियों में, खड़ी चट्टान की दरारों में,अपने बच्चों की बलि नहीं चढ़ाते?+