यशायाह 8:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 क्योंकि इससे पहले कि यह लड़का ‘माँ’ और ‘पिताजी’ बोलना सीखे, दमिश्क की दौलत और सामरिया के लूट का माल ले लिया जाएगा और अश्शूर के राजा के सामने लाया जाएगा।”+ आमोस 6:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 “सिय्योन के उन लोगों का बहुत बुरा होगाजिन्हें खुद पर बहुत भरोसा है,*जो सोचते हैं कि सामरिया के पहाड़ पर वे सुरक्षित हैं,+जो सबसे बड़े राष्ट्र के खास लोग हैं,जिनके पास इसराएल का घराना आता है! आमोस 6:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 इसलिए सबसे पहले उन्हें बंदी बनाकर ले जाया जाएगा+और रंगरलियों के दिन खत्म हो जाएँगे।
4 क्योंकि इससे पहले कि यह लड़का ‘माँ’ और ‘पिताजी’ बोलना सीखे, दमिश्क की दौलत और सामरिया के लूट का माल ले लिया जाएगा और अश्शूर के राजा के सामने लाया जाएगा।”+
6 “सिय्योन के उन लोगों का बहुत बुरा होगाजिन्हें खुद पर बहुत भरोसा है,*जो सोचते हैं कि सामरिया के पहाड़ पर वे सुरक्षित हैं,+जो सबसे बड़े राष्ट्र के खास लोग हैं,जिनके पास इसराएल का घराना आता है!