दानियेल 1:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 जब राजा ने उनसे बात की तो उसने पाया कि उन सब नौजवानों में दानियेल, हनन्याह, मीशाएल और अजरयाह+ जैसा कोई नहीं है। और वे राजा के सामने सेवा करते रहे। दानियेल 2:49 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 49 और दानियेल की गुज़ारिश पर राजा ने शदरक, मेशक और अबेदनगो+ को बैबिलोन के प्रांत* के प्रशासन के अधिकारी ठहराया। मगर दानियेल राजा के दरबार में ही काम करता रहा।
19 जब राजा ने उनसे बात की तो उसने पाया कि उन सब नौजवानों में दानियेल, हनन्याह, मीशाएल और अजरयाह+ जैसा कोई नहीं है। और वे राजा के सामने सेवा करते रहे।
49 और दानियेल की गुज़ारिश पर राजा ने शदरक, मेशक और अबेदनगो+ को बैबिलोन के प्रांत* के प्रशासन के अधिकारी ठहराया। मगर दानियेल राजा के दरबार में ही काम करता रहा।