1 राजा 12:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 इसके बाद यारोबाम ने शेकेम बनाया*+ जो एप्रैम के पहाड़ी प्रदेश में था और वहीं रहने लगा। वहाँ से वह पनूएल शहर+ गया और उसे भी बनाया।* 1 राजा 12:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 यारोबाम ने ऊँची जगहों पर पूजा-घर बनवाए और आम लोगों को याजक ठहरा दिया जो लेवी नहीं थे।+ 1 राजा 13:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 उसने बेतेल की वेदी के खिलाफ और सामरिया के शहरों की ऊँची जगहों पर बने सभी पूजा-घरों+ के खिलाफ यहोवा का जो वचन सुनाया था, वह ज़रूर पूरा होगा।”+ 2 राजा 17:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 इसराएली ऐसे कामों में लग गए जो उनके परमेश्वर यहोवा के मुताबिक सही नहीं थे। वे अपने सभी शहरों में ऊँची जगह बनाते गए, उन्होंने पहरे की मीनार से लेकर किलेबंद शहरों तक का कोना-कोना ऊँची जगहों से भर दिया।*+
25 इसके बाद यारोबाम ने शेकेम बनाया*+ जो एप्रैम के पहाड़ी प्रदेश में था और वहीं रहने लगा। वहाँ से वह पनूएल शहर+ गया और उसे भी बनाया।*
32 उसने बेतेल की वेदी के खिलाफ और सामरिया के शहरों की ऊँची जगहों पर बने सभी पूजा-घरों+ के खिलाफ यहोवा का जो वचन सुनाया था, वह ज़रूर पूरा होगा।”+
9 इसराएली ऐसे कामों में लग गए जो उनके परमेश्वर यहोवा के मुताबिक सही नहीं थे। वे अपने सभी शहरों में ऊँची जगह बनाते गए, उन्होंने पहरे की मीनार से लेकर किलेबंद शहरों तक का कोना-कोना ऊँची जगहों से भर दिया।*+