व्यवस्थाविवरण 29:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 यही वजह है कि यहोवा ने गुस्से, क्रोध और जलजलाहट में आकर उन्हें उनके देश से उखाड़ दिया+ और एक पराए देश में भेज दिया जहाँ वे आज हैं।’+ 2 राजा 25:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 शहर में जो लोग बचे थे, साथ ही जो लोग यहूदा के राजा का साथ छोड़कर बैबिलोन के राजा की तरफ चले गए थे, उन सबको नबूजरदान बंदी बनाकर ले गया। उनके अलावा, देश के बाकी लोगों को भी वह ले गया।+ यहेजकेल 23:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 तू अपनी बहन सामरिया का प्याला पीएगी,जो खौफ और तबाही का प्याला है,तू पी-पीकर मदहोश हो जाएगी और तेरा दुख बरदाश्त के बाहर होगा।*
28 यही वजह है कि यहोवा ने गुस्से, क्रोध और जलजलाहट में आकर उन्हें उनके देश से उखाड़ दिया+ और एक पराए देश में भेज दिया जहाँ वे आज हैं।’+
11 शहर में जो लोग बचे थे, साथ ही जो लोग यहूदा के राजा का साथ छोड़कर बैबिलोन के राजा की तरफ चले गए थे, उन सबको नबूजरदान बंदी बनाकर ले गया। उनके अलावा, देश के बाकी लोगों को भी वह ले गया।+
33 तू अपनी बहन सामरिया का प्याला पीएगी,जो खौफ और तबाही का प्याला है,तू पी-पीकर मदहोश हो जाएगी और तेरा दुख बरदाश्त के बाहर होगा।*