8 कूश का एक और बेटा था, निमरोद। निमरोद दुनिया का पहला ऐसा आदमी था जिसने बहुत ताकत हासिल की थी। 9 वह यहोवा के खिलाफ काम करनेवाला एक ताकतवर शिकारी बना। इसलिए कुछ लोगों की तुलना निमरोद से की जाती है और कहा जाता है, “यह बिलकुल निमरोद जैसा है जो यहोवा के खिलाफ काम करनेवाला ताकतवर शिकारी था।”