5 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, 6 “लेवी गोत्रवालों को आगे लाना+ और उन्हें हारून याजक के सामने खड़ा करना। वे उसके सेवक होंगे।+ 7 वे पवित्र डेरे से जुड़े काम करेंगे और इस तरह भेंट के तंबू में सेवा करके उसकी और पूरी मंडली की तरफ अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाएँगे।