27तब सलोफाद की बेटियाँ+ महला, नोआ, होग्ला, मिलका और तिरसा मूसा के पास आयीं। सलोफाद का घराना यूसुफ के बेटे मनश्शे के घरानों में से था। सलोफाद हेपेर का बेटा था, हेपेर गिलाद का, गिलाद माकीर का और माकीर मनश्शे का बेटा था।
7 “सलोफाद की बेटियाँ ठीक कह रही हैं। तू उनके पिता के भाइयों के साथ उन्हें भी विरासत की ज़मीन ज़रूर देना। हाँ, सलोफाद की विरासत की ज़मीन उसकी बेटियों के नाम कर देना।+