1 शमूएल 18:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 जब दाविद और दूसरे सैनिक पलिश्तियों को मारकर लौटते तो इसराएल के सभी शहरों से औरतें खुशी से डफली+ और चिकारा बजाती और नाचती-गाती हुई+ राजा शाऊल का स्वागत करने बाहर आती थीं। 1 शमूएल 18:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 इसलिए शाऊल ने दाविद को अपनी नज़रों से दूर कर दिया और उसे एक हज़ार सैनिकों का अधिकारी ठहराया। दाविद अपनी सेना को लेकर युद्ध में जाया करता था।*+
6 जब दाविद और दूसरे सैनिक पलिश्तियों को मारकर लौटते तो इसराएल के सभी शहरों से औरतें खुशी से डफली+ और चिकारा बजाती और नाचती-गाती हुई+ राजा शाऊल का स्वागत करने बाहर आती थीं।
13 इसलिए शाऊल ने दाविद को अपनी नज़रों से दूर कर दिया और उसे एक हज़ार सैनिकों का अधिकारी ठहराया। दाविद अपनी सेना को लेकर युद्ध में जाया करता था।*+