वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • न्यायियों 14:5, 6
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 5 तब शिमशोन अपने माँ-बाप के साथ तिमना गया। जब वह तिमना में अंगूरों के बाग के पास पहुँचा, तो अचानक एक शेर उसके सामने आया और गरजने लगा। 6 उसी वक्‍त यहोवा की पवित्र शक्‍ति शिमशोन पर काम करने लगी+ और उसने अपने दोनों हाथों से शेर को ऐसे चीर डाला जैसे कोई बकरी के बच्चे को चीर देता है। मगर इस बारे में उसने अपने माता-पिता को कुछ नहीं बताया।

  • 1 शमूएल 17:36, 37
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 36 तेरे दास ने शेर और भालू, दोनों को मार डाला। इस खतनारहित पलिश्‍ती का भी वही अंजाम होगा क्योंकि इसने जीवित परमेश्‍वर की सेना को ललकारा है।”+ 37 दाविद ने यह भी कहा, “यहोवा, जिसने मुझे शेर और भालू के पंजों से बचाया था, वही मुझे इस पलिश्‍ती के हाथ से भी बचाएगा।”+ तब शाऊल ने दाविद से कहा, “जा, यहोवा तेरे साथ रहे।”

  • 2 शमूएल 23:20-23
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 20 यहोयादा का बेटा बनायाह+ भी एक दिलेर सैनिक था।* उसने कबसेल+ में कई बहादुरी के काम किए थे। उसने मोआब के रहनेवाले अरीएल के दो बेटों को मार गिराया और एक दिन जब बहुत बर्फ पड़ रही थी तो उसने एक सूखे हौद के अंदर जाकर एक शेर को मार डाला।+ 21 उसने एक मिस्री आदमी को भी मार डाला था जो बहुत ही ऊँची कद-काठी का था। उस मिस्री के हाथ में भाला था जबकि बनायाह के हाथ में सिर्फ एक डंडा था। बनायाह ने उसका भाला छीन लिया और उसी के भाले से उसे मार डाला। 22 यहोयादा के बेटे बनायाह ने ये बड़े-बड़े काम किए थे। वह उन तीन सूरमाओं जितना मशहूर था। 23 हालाँकि वह तीस योद्धाओं से ज़्यादा कुशल था, फिर भी वह उन तीन सूरमाओं के बराबर नहीं पहुँचा। लेकिन दाविद ने बनायाह को ही अपने अंगरक्षकों का अधिकारी ठहराया।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें