1 शमूएल 22:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 फिर दाविद वहाँ से चला गया+ और अदुल्लाम की गुफा में जा छिपा।+ जब यह बात उसके भाइयों और उसके पिता के पूरे घराने को पता चली तो वे सब उसके पास आए। 1 शमूएल 23:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 दाविद ज़ीफ+ वीराने में उन पहाड़ी जगहों में रहने लगा जहाँ तक किसी का पहुँचना मुश्किल था। इधर शाऊल दिन-रात उसकी तलाश करता रहा+ मगर यहोवा ने दाविद को उसके हाथ में नहीं पड़ने दिया। 1 शमूएल 24:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 तब दाविद ने शपथ खाकर शाऊल से ऐसा ही कहा, जिसके बाद शाऊल अपने घर लौट गया।+ मगर दाविद और उसके आदमी ऊपर महफूज़ जगह चले गए।+
22 फिर दाविद वहाँ से चला गया+ और अदुल्लाम की गुफा में जा छिपा।+ जब यह बात उसके भाइयों और उसके पिता के पूरे घराने को पता चली तो वे सब उसके पास आए।
14 दाविद ज़ीफ+ वीराने में उन पहाड़ी जगहों में रहने लगा जहाँ तक किसी का पहुँचना मुश्किल था। इधर शाऊल दिन-रात उसकी तलाश करता रहा+ मगर यहोवा ने दाविद को उसके हाथ में नहीं पड़ने दिया।
22 तब दाविद ने शपथ खाकर शाऊल से ऐसा ही कहा, जिसके बाद शाऊल अपने घर लौट गया।+ मगर दाविद और उसके आदमी ऊपर महफूज़ जगह चले गए।+