-
2 शमूएल 6:3-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 मगर दाविद और उसके आदमियों ने वहाँ से संदूक लाने के लिए उसे एक नयी बैल-गाड़ी पर रखा।+ संदूक पहाड़ी पर अबीनादाब के घर में था।+ जब संदूक ले जाया जा रहा था तो अबीनादाब के बेटे उज्जाह और अहयो गाड़ी के आगे-आगे चल रहे थे।
4 इस तरह वे पहाड़ी पर अबीनादाब के घर गए और वहाँ से सच्चे परमेश्वर का संदूक लेकर चल दिए। अहयो संदूक के आगे-आगे चल रहा था। 5 दाविद और इसराएल का पूरा घराना यहोवा के सामने जश्न मना रहा था। वे सनोवर की लकड़ी से बने तरह-तरह के साज़, सुरमंडल, तारोंवाले दूसरे बाजे,+ डफली,+ झीका और झाँझ बजाते हुए खुशियाँ मना रहे थे।+ 6 मगर जब वे नाकोन नाम के खलिहान पहुँचे तो ऐसा हुआ कि बैल-गाड़ी पलटने पर हो गयी। तभी उज्जाह ने हाथ बढ़ाकर सच्चे परमेश्वर का संदूक पकड़ लिया।+ 7 इस पर यहोवा का क्रोध उज्जाह पर भड़क उठा और सच्चे परमेश्वर ने उसे वहीं मार डाला+ क्योंकि उसने परमेश्वर के कानून का अनादर किया था।+ उज्जाह सच्चे परमेश्वर के संदूक के पास ही मर गया। 8 मगर यह देखकर कि यहोवा का क्रोध उज्जाह पर भड़क उठा, दाविद बहुत गुस्सा* हुआ। इसी घटना की वजह से वह जगह आज तक पेरेस-उज्जाह* के नाम से जानी जाती है।
-