25 आज ही से मैं धरती पर रहनेवाले* सब लोगों में ऐसा डर फैला दूँगा कि तुम्हारे बारे में सुनते ही उनका दिल दहल जाएगा। तुम्हारी वजह से उनके बीच खलबली मच जाएगी और वे थर-थर काँप उठेंगे।’*+
25 कोई भी तुम्हारे खिलाफ खड़ा होने की जुर्रत नहीं करेगा।+ तुम उस देश में जहाँ-जहाँ कदम रखोगे, तुम्हारा परमेश्वर यहोवा वहाँ के लोगों में ऐसा खौफ फैला देगा कि वे तुमसे डरेंगे,+ ठीक जैसे उसने तुमसे वादा किया है।
9 उसने उनसे कहा, “मैं जानती हूँ कि यहोवा तुम्हें यह देश ज़रूर देगा।+ तुम लोगों का डर हममें समा गया है+ और तुम्हारी वजह से सब निवासियों के हौसले पस्त हो गए हैं।+