-
2 शमूएल 6:17-19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 फिर वे यहोवा का संदूक उस तंबू में ले आए जो दाविद ने उसके लिए खड़ा किया था। उन्होंने उसे तंबू के अंदर ठहरायी गयी जगह पर रख दिया।+ इसके बाद दाविद ने यहोवा के सामने होम-बलियाँ और शांति-बलियाँ चढ़ायीं।+ 18 जब दाविद ये बलियाँ चढ़ा चुका, तो उसने सेनाओं के परमेश्वर यहोवा के नाम से लोगों को आशीर्वाद दिया। 19 और उसने पूरे इसराएल में से हर आदमी और हर औरत को एक छल्ले जैसी रोटी, एक खजूर की टिकिया और एक किशमिश की टिकिया दी। फिर सब लोग अपने-अपने घर लौट गए।
-