लैव्यव्यवस्था 22:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 तुम मेरे पवित्र नाम का अपमान न करना।+ इसके बजाय मुझे इसराएलियों में पवित्र माना जाए।+ मैं यहोवा हूँ, मैं तुम्हें पवित्र ठहरा रहा हूँ+ यशायाह 45:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 इसराएल का पूरा वंश समझ जाएगा कि यहोवा की सेवा करके उन्होंने बिलकुल सही किया+और वे उसके बारे में गर्व से बात करेंगे।’” यिर्मयाह 9:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 यहोवा ऐलान करता है, “लेकिन अगर कोई गर्व करे तो इस बात पर गर्व करेकि वह मेरे बारे में अंदरूनी समझ और ज्ञान रखता है+कि मैं यहोवा हूँ, जो अटल प्यार ज़ाहिर करता है, न्याय करता है और धरती पर नेकी करता है,+क्योंकि मैं इन्हीं बातों से खुश होता हूँ।”+
32 तुम मेरे पवित्र नाम का अपमान न करना।+ इसके बजाय मुझे इसराएलियों में पवित्र माना जाए।+ मैं यहोवा हूँ, मैं तुम्हें पवित्र ठहरा रहा हूँ+
25 इसराएल का पूरा वंश समझ जाएगा कि यहोवा की सेवा करके उन्होंने बिलकुल सही किया+और वे उसके बारे में गर्व से बात करेंगे।’”
24 यहोवा ऐलान करता है, “लेकिन अगर कोई गर्व करे तो इस बात पर गर्व करेकि वह मेरे बारे में अंदरूनी समझ और ज्ञान रखता है+कि मैं यहोवा हूँ, जो अटल प्यार ज़ाहिर करता है, न्याय करता है और धरती पर नेकी करता है,+क्योंकि मैं इन्हीं बातों से खुश होता हूँ।”+