23 यहोवा ने उससे कहा, “तेरी कोख में दो लड़के* पल रहे हैं,+ उनसे दो राष्ट्र निकलेंगे और उन दोनों के रास्ते अलग-अलग होंगे।+ एक राष्ट्र दूसरे से ज़्यादा ताकतवर होगा+ और बड़ा छोटे की सेवा करेगा।”+
40 तू अपनी तलवार के दम पर जीएगा+ और अपने भाई की गुलामी करेगा।+ लेकिन जब तुझसे गुलामी का यह जुआ उठाना और बरदाश्त नहीं होगा, तब तू अपनी गरदन से यह जुआ तोड़ फेंकेगा।”+