निर्गमन 32:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 तब यहोवा ने अपने लोगों पर कहर लाने की बात पर दोबारा गौर किया।*+ व्यवस्थाविवरण 32:36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 36 यहोवा अपने लोगों का न्याय करेगा,+अपने सेवकों पर तरस खाएगा,*+जब वह देखेगा कि उनकी ताकत कम हो गयी है,सिर्फ लाचार और कमज़ोर लोग रह गए हैं।
36 यहोवा अपने लोगों का न्याय करेगा,+अपने सेवकों पर तरस खाएगा,*+जब वह देखेगा कि उनकी ताकत कम हो गयी है,सिर्फ लाचार और कमज़ोर लोग रह गए हैं।