20 फिर दाविद ने अपने बेटे सुलैमान से कहा, “तू हिम्मत से काम ले और हौसला रख और काम में लग जा। तू डरना मत और न ही खौफ खाना क्योंकि मेरा परमेश्वर यहोवा तेरे साथ है।+ वह तुझे नहीं छोड़ेगा, न ही त्यागेगा।+ वह तेरे साथ तब तक रहेगा जब तक कि यहोवा के लिए भवन बनाने का सारा काम पूरा नहीं हो जाता।