-
1 इतिहास 29:2-4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 मैंने अपने परमेश्वर के भवन के लिए तैयारियाँ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैंने सोने के काम के लिए सोना, चाँदी के काम के लिए चाँदी, ताँबे के काम के लिए ताँबा, लोहे के काम के लिए लोहा,+ लकड़ी,+ सुलेमानी पत्थर, ऐसे पत्थर जिन्हें गारे से जड़ा जा सकता है, पच्चीकारी के पत्थर, हर तरह का कीमती रत्न और भारी तादाद में सिलखड़ी पत्थर इकट्ठा किया है। 3 इन सबके अलावा, मैं पवित्र भवन के लिए अपने खुद के खज़ाने+ से सोना-चाँदी दे रहा हूँ क्योंकि मैं अपने परमेश्वर के भवन से गहरा लगाव रखता हूँ।+ 4 मैं अपने खज़ाने से ओपीर से लाया 3,000 तोड़े* सोना+ और 7,000 तोड़े शुद्ध चाँदी दे रहा हूँ ताकि भवन के कमरों की दीवारें मढ़ी जा सकें।
-