9 सभी इमारतें ऐसे कीमती पत्थरों+ से बनायी गयी थीं जिन्हें नाप के मुताबिक गढ़ा गया था और पत्थर के आरों से चारों तरफ से समतल किया गया था। सभी इमारतों की बुनियाद से लेकर दीवार के ऊपरी हिस्से तक के पत्थर, यहाँ तक कि मंदिर के बड़े आँगन+ की दीवार में लगे पत्थर इसी तरह तैयार किए गए थे।