व्यवस्थाविवरण 4:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 अगर तुम वहाँ रहते अपने परमेश्वर यहोवा की खोज करोगे और पूरे दिल और पूरी जान से उसे ढूँढ़ोगे+ तो उसे ज़रूर पाओगे।+ 2 इतिहास 20:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 यह सुनकर यहोशापात डर गया और उसने यहोवा की खोज करने की ठानी।+ इसलिए उसने पूरे यहूदा में उपवास का ऐलान किया। दानियेल 9:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 इसलिए मैंने सच्चे परमेश्वर यहोवा की तरफ मुँह किया और उससे गिड़गिड़ाकर मिन्नतें कीं। साथ ही, मैंने उपवास किया,+ टाट ओढ़ा और खुद पर राख डाली।
29 अगर तुम वहाँ रहते अपने परमेश्वर यहोवा की खोज करोगे और पूरे दिल और पूरी जान से उसे ढूँढ़ोगे+ तो उसे ज़रूर पाओगे।+
3 यह सुनकर यहोशापात डर गया और उसने यहोवा की खोज करने की ठानी।+ इसलिए उसने पूरे यहूदा में उपवास का ऐलान किया।
3 इसलिए मैंने सच्चे परमेश्वर यहोवा की तरफ मुँह किया और उससे गिड़गिड़ाकर मिन्नतें कीं। साथ ही, मैंने उपवास किया,+ टाट ओढ़ा और खुद पर राख डाली।