11 राजा दाविद ने याजक सादोक+ और याजक अबियातार+ के पास यह संदेश भेजा: “यहूदा के मुखियाओं से बात करो+ और उनसे कहो, ‘इसराएल के बाकी सभी गोत्रों के यहाँ से राजा के पास संदेश पहुँचा है कि राजा को वापस महल लाया जाए। मगर तुम लोग उसे लाने में पीछे क्यों रह गए हो?
5 इन्हीं दिनों हग्गीत का बेटा अदोनियाह+ यह कहकर खुद को ऊँचा उठाने लगा, “अगला राजा मैं ही बनूँगा!” उसने अपने लिए एक रथ तैयार करवाया, कुछ घुड़सवार चुने और 50 आदमियों को अपने आगे-आगे दौड़ने के काम पर लगाया।+