15 उनमें से जो आदमी नाश के लायक ठहरायी चीज़ लेने का दोषी पाया जाएगा, उसे और जो कुछ उसका है, सब खत्म कर दिया जाएगा और जला दिया जाएगा।+ क्योंकि उस आदमी ने यहोवा का करार तोड़ा है+ और इसराएल में शर्मनाक काम किया है।”’”
18 आखिर में उसने जब्दी के परिवार के सभी आदमियों को एक-एक करके आगे आने के लिए कहा। और आकान को अलग किया गया।+ यहूदा गोत्र का आकान करमी का बेटा था, करमी जब्दी का और जब्दी जेरह का।