16 इसके बाद दाविद ने लेवियों के प्रधानों को बताया कि वे अपने भाइयों को, जो गायक थे, गाने के लिए ठहराएँ ताकि वे तारोंवाले बाजे, सुरमंडल+ और झाँझ बजाकर ऊँची आवाज़ में गाते हुए जयजयकार करें।+
18 उनके साथ दूसरे दल के ये भाई थे:+ जकरयाह, बेन, याजीएल, शमीरामोत, यहीएल, उन्नी, एलीआब, बनायाह, मासेयाह, मतित्याह, एलीपलेहू, मिकनेयाह और पहरेदार ओबेद-एदोम और यीएल।