-
1 इतिहास 22:7, 8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 दाविद ने अपने बेटे सुलैमान से कहा, “यह मेरी दिली तमन्ना थी कि मैं अपने परमेश्वर यहोवा के नाम की महिमा के लिए एक भवन बनाऊँ।+ 8 मगर यहोवा का यह संदेश मुझे दिया गया: ‘तूने बहुत सारा खून बहाया है और बड़े-बड़े युद्ध किए हैं। तू मेरे नाम की महिमा के लिए भवन नहीं बनाएगा,+ क्योंकि तूने धरती पर बहुत सारा खून बहाया है।
-